+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड ने महिलाओं को सम्मानित किया % वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Wed, 2022-03-09 01:39:38

Summery

कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने शिरकत की


Explanation

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा गढी मयचक श्यामपुर में जिला पंचायत सदस्य रीना रमन राँगड द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा बहन तथा सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया । साथ ही बाॅलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य रीना राँगड ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज भारतीय नारी न केवल घरों के कार्य तथा परिवार के लालन पोषण में लगी हैं बल्कि समाज का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिससे महिलाएं पुरुषों से कम है। आज चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो व्यवसाय हो गवर्नमेंट नौकरियां हो या उद्यमी यहां तक की फाइटर जेट हवाई जहाज रेल आदि वाहनों को भी चला कर पुरुषों की बराबरी कर रहे हैं । आज धीरे-धीरे समाज में बेटा बेटी का भेद समाप्त हो रहा है आज हमारे समाज में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिसमें महिलाओं की भागीदारी अहम है। हम तब तक किसी राष्ट्र को समृद्ध व शक्तिशाली नहीं मान सकते जब तक राष्ट्र की आधी आबादी महिलाएं सशक्त ना हो। उन्होंने आह्वान किया कि ग्रामीण महिलाएं भी समाज में आगे आकर अपना योगदान दें। इस मौके पर समाज सेवक रमन राँगड गौरव कण्ङियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष राँगड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिददवाला नर्सिंग स्टाफ हेमा पंत क्रिकेट प्लेयर और कोच पूजा गुसाई कुशवन्ती कलूडा सावित्री दुमोगा बिमला रावत सुन्दर रावत लक्ष्मी रतूडी सुनीता कलूडा सुमन गैरोला अंकिता रावत रिया गैरोला रीता रावत सुमेर सिंह राँगड दिनेश पैन्यूली अभिषेक राँगड अशोक खण्डूरी राजेश चन्द भट्ट यशपाल ओली महेश पोखरियाल गम्भीर सिंह राणा केशर सिह गुसाईं वीरेन्द्र सिंह रावत बक्शी पंवार राजन राँगड धीरपाल सिंह बगियाल खुशाल सिंह चौहान मुनेन्द्र गैरोला जगदीश पेटवाल रंजन सिंह नरेन्द्र राँगड वीरेन्द्र गुसाईं आकाश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा गढी मयचक श्यामपुर में जिला पंचायत सदस्य रीना रमन राँगड द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा बहन तथा सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया । साथ ही बाॅलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य रीना राँगड ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज भारतीय नारी न केवल घरों के कार्य तथा परिवार के लालन पोषण में लगी हैं बल्कि समाज का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिससे महिलाएं पुरुषों से कम है। आज चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो व्यवसाय हो गवर्नमेंट नौकरियां हो या उद्यमी यहां तक की फाइटर जेट हवाई जहाज रेल आदि वाहनों को भी चला कर पुरुषों की बराबरी कर रहे हैं । आज धीरे-धीरे समाज में बेटा बेटी का भेद समाप्त हो रहा है आज हमारे समाज में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिसमें महिलाओं की भागीदारी अहम है। हम तब तक किसी राष्ट्र को समृद्ध व शक्तिशाली नहीं मान सकते जब तक राष्ट्र की आधी आबादी महिलाएं सशक्त ना हो। उन्होंने आह्वान किया कि ग्रामीण महिलाएं भी समाज में आगे आकर अपना योगदान दें। इस मौके पर समाज सेवक रमन राँगड गौरव कण्ङियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष राँगड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिददवाला नर्सिंग स्टाफ हेमा पंत क्रिकेट प्लेयर और कोच पूजा गुसाई कुशवन्ती कलूडा सावित्री दुमोगा बिमला रावत सुन्दर रावत लक्ष्मी रतूडी सुनीता कलूडा सुमन गैरोला अंकिता रावत रिया गैरोला रीता रावत सुमेर सिंह राँगड दिनेश पैन्यूली अभिषेक राँगड अशोक खण्डूरी राजेश चन्द भट्ट यशपाल ओली महेश पोखरियाल गम्भीर सिंह राणा केशर सिह गुसाईं वीरेन्द्र सिंह रावत बक्शी पंवार राजन राँगड धीरपाल सिंह बगियाल खुशाल सिंह चौहान मुनेन्द्र गैरोला जगदीश पेटवाल रंजन सिंह नरेन्द्र राँगड वीरेन्द्र गुसाईं आकाश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Also Read: