+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


विश्व ग्लूकोमा जन जागरूकता सप्ताह एम्स में आज से % काला मोतियाबिंद के प्रति जागरूक करना उद्देश्य

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Sun, 2022-03-06 01:56:24

Summery

अंधेपन का शिकार होने से बचा जा सकता है


Explanation

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में रविवार से विश्व ग्लूकोमा जनजागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव मित्तल व डा अजय अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को काला मोतियाबिंद के प्रति जागरुक करना है और उन्हें इससे होने वाले नफा नुकसान से अवगत कराना है। जनजागरुकता से ही लोग इस बीमारी के चलते अंधेपन का शिकार होने से बच सकते हैं लिहाजा जनजागरुकता कार्यक्रम से उन्हें इस दिशा में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि 6 से 12 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा जनजागरुकता सप्ताह मनाया जाता है जिसके तहत 7 से 12 मार्च तक एम्स संस्थान के नेत्र रोग विभाग में आने वाले मरीजों का निशुल्क पंजीकरण व परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले कि लोगों को यह बीमारी अपनी गिरफ्त में ले ले और वह अंधता का शिकार हो जाएं उन्हें नियमिततौर पर काला मोतिया की जांच करानी चाहिए। उन्होंने लोगों से इस सप्ताह के तहत संस्थान में आकर ग्लूकोमा जांच की अपील की है।

Also Read: