+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


फैक्ट्री के बाहर खड़े वाहन दे रहे दुर्घटनाओं को न्योता % ट्रक ने पंचायत द्वारा लगाई बेंच को तोड़ा

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Thu, 2022-03-17 01:54:09

Summery

बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा होने से बचा


Explanation

ऋषिकेश। ग्लास फैक्ट्री की पार्किंग न होने से हाईवे पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आज एक ट्रक मुड़ते समय तकनीकी खराबी के कारण लोगों के मकान की तरफ जाने लगा। उसने पंचायत द्वारा लगाए गए बेंच को भी तोड़ डाला। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि ट्रक ग्लास फैक्ट्री वालों का था। उन्होंने कहा फैक्ट्री ने कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है जिस कारण आए दिन फैक्ट्री के बड़े ट्रक हाईवे पर मोड़े जाते हैं तथा वहां खड़े रहते हैं। आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रक को मोड़ते समय वह खराब हो गया। उसने पंचायत द्वारा लगाई गई बैठने की बेंच तोड़ डाली। अगर थोड़ा और पीछे जाता तो मकानों के लिए जान माल का खतरा हो सकता था। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान को लोगों ने बताया कि अक्सर ट्रक हाईवे पर खड़े रहते हैं। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा फैक्ट्री के पास कोई पार्किंग नहीं है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा लक्कड़ घाट रोड पर इनका गोदाम भी है। ट्रक और ट्रैक्टर द्वारा आए दिन कांच गोदाम से लाया जाता है। जो सड़क पर गिरता रहता है। जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। कहा गया कि फैक्ट्री के बाहर छोटे तथा बड़े ट्रक लगातार आते हैं। जो कि दिन भर हाईवे पर मुड़ते रहते हैं। तथा आधा दर्जन से अधिक हमेशा सड़क के दोनों और खड़े रहते हैं। जिस कारण स्कूल के बच्चों सहित आसपास की बस्तियों तथा राहगीरों के लिए भारी खतरा हो गया है। कहा पूरा हाईवे ट्रकों के अतिक्रमण से घिरा रहता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फैक्ट्री को इस संबंध में जिला पंचायत की तरफ से नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि इस गंभीर मसले पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

Also Read: