+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


आवासीय कल्याण समिति ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया % फूलों व चंदन के साथ सादगी से मनाया गया

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Tue, 2022-03-15 07:21:18

Summery

फुलवा चंदन के साथ सादगी से मनाया गया


Explanation

ऋषिकेश ।आवासीय कल्याण समिति द्वारा आईडीपीएल दुर्गा मंदिर में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज जब पूरे उत्तराखंड में लोकपर्व फूलदेई का त्योहार मनाया जा रहा है तब आवासीय कल्याण समिति द्वारा दुर्गा मंदिर आईडीपीएल में रंगों का त्योहार होली चंदन व फूलों से सादगी पूर्वक मनाया गया ताकि समाज मे एक सन्देश जाए कि कैमिकल युक्त रंगों के प्रयोग के बिना भी होली का उत्सव उत्साह के साथ मनाया जा सकता है। साथ ही समिति के सभी सदस्यों में माँ दुर्गा में चरणों मे बैठकर आईडीपीएल को नगर निगम में शामिल करने की प्रार्थना की । इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान सचिव सुनील कुटलैहडिया दया बिष्ट कृष्णा राजभर सारिका सुनीता उर्मिला गुप्ता सूरज सुधा गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

Also Read: