+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


स्वर्गीय सत्य प्रकाश जुगलान की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन % 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Sun, 2022-03-06 04:24:24

Summery

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज जुगलान ने किया आयोजन


Explanation

सामुदायिक मिलन केंद्र नंबरदार फार्म श्यामपुर में समाजसेवी स्व० सत्य प्रकाश जुगलान की प्रथम पुण्यतिथि पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज जुगलान द्वारा माँ गंगे ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंकज जुगलान ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक व साहसिक कार्य है रक्तदान से रक्तदाता किसी अन्य को जीवनदान देता है। रक्त मशीनों द्वारा नही बनाया जा सकता । ये सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा ही दूसरे को दिया जा सकता है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करके इस महादान का हिस्सा बनना चाहिए। इस अवसर पर श्यामपुर क्षेत्र के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर शिविर में प्रतिभाग किया गया एवम 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । इस अवसर पर पर श्यामपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपक जुगलान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल नवीन शर्मा रोहित बिजल्वाण गजेन्द नेगी मंडल अध्यक्ष विजय जुगरान विजय नौटियाल नंदकिशोर विपिन राणा नीलम चमोली,विजय रावत संदीप सलभ बहुगुणा विकास रॉयल एवम प्रदीप बड़ोला उपस्थित थे ।

Also Read: