+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


भट्टोंवाला में महिला दिवस पर कार्यक्रम % मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दीपा राणा व जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली थी

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Tue, 2022-03-08 10:20:00

Summery

जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली ने कहा महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें


Explanation

ग्राम भट्टोवाला में ज्ञान अंकुर पब्लिक स्कूल में महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे ग्राम प्रधान दीपा राणा व जिला मीडिया प्रभारी भारतीय भाजपा एवम समाज सेविका नीलम चमोली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित नीलम चमोली ने कहा कि महिलाएं आज उन क्षेत्रों में भी अपना परचम लहरा रही है जिसमे की कभी पुरुषों का आधिपत्य रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए और अपने कार्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपा राणा ने कहा कि कभी भी लड़का और लड़की में कोई फर्क नही करना चाहिए क्योंकि लडकिया किसी से कम नही हैं। कार्यक्रम का सुंदर आयोजन अर्चना व्यास अंजलि व्यास एवम पूनम व्यास द्वारा किया गया । इनके द्वारा सभी महिलाओं का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का सुंदर संचालन अंजलि व्यास द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी महिलाएं गढ़वाली गानों पर खूब थिरकी । इस अवसर पर समाज सेविका राजेश्वरी व्यास सुशीला व्यास कुसुम व्यास मंगली देवी सुनीता पोखरियाल लता कंडवाल गुड्डी पोखरियाल शकुंतला पोखरियाल आशा देवी आदि के साथ अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।

Also Read: