+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


तीर्थ नगरी ऋषिकेश व उसके आसपास जंगली हाथियों की दहशत % विस्थापित क्षेत्र में कई लोगों की बाउंड्री वॉल तोड़ी

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Fri, 2022-07-08 03:19:25

Summery

लोगों में भय व्याप्त


Explanation

ऋषिकेश व उसके आसपास के क्षेत्रों में जंगली हाथियों से लोग परेशान हैं। हाथी लोगों की दहलीज में पहुंच बाउंड्री वॉल तोड़ रहे है। आए दिन हाथी आबादी वाले क्षेत्र में दस्तक दे रहा है। जिससे लोगों के सामने जान माल का खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग करी है कि जंगली हाथियों से सुरक्षा प्रदान की जाए। पहले अधिकतर रात्रि के समय हाथी आबादी वाले क्षेत्र में आता था। मगर अब तो उजाले में ही हाथी आबादी वाले क्षेत्र में आ रहा है। किसानों की फसलों को भी हाथी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गलियों के अंदर हाथी के आने से लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो गया है।

Also Read: