+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नशा निषेध का संदेश दिया % बापूग्राम में आयोजित हो रहा है विशेष आवासीय शिविर

District & City, Rishikesh
Publish By: Ghughuti News Updated: Fri, 2022-03-04 07:29:42

Summery

राजकीय आईडीपीएल इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का है शिविर


Explanation

ऋषिकेश । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के विशेष आवासीय शिविर के छठे दिन स्वयंसेवी द्वारा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नशा मुक्त उत्तराखंड का संदेश ग्रामीणों को दिया। तथा अपील की गई कि उत्तराखंडवासी नशे से दूर रहें। द्वितीय बौद्धिक सत्र में बोलते हुए मुख्य अतिथि ललित मोहन जोशी एवं सुशील सैनी ने बताया कि कैम्प के माध्यम से हम शिक्षा के साथ साथ समाजोपयोगी कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना सिखाया जाता है । जिसमें हम समाज में फैली कुरीतियों को रोकने के लिए जन जागरण कर सकें तथा सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का प्रसारण समाज में कर सकें । इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा अपने व्यापक विषयों को लेकर समाज में मलिन बस्तियों में ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाती उन तक जन जागरण करने का कार्य करती है । इसमें स्वयंसेवक की विशेष भूमिका रहती है क्योंकि स्वयं सेवियों के माध्यम से ही हम सरकार की योजनाओं को जानने तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं । इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के ललित मोहन जोशी सुशील सैनी कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह कार्यक्रम समन्वयक ऋषिकेश परिक्षेत्र मनोज कुमार गुप्ता अनमोल कश्यप नाजिश दिव्या भारती बलिराम ओमकार पूजा हेमन्त निशु महक अथर्व बलूनी शालू कोमल सपना आर्य सपना राणा आदि ने शिरकत की ।

Also Read: