+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


%

Trending, Main
Publish By: Updated: Thu,

Summery


Explanation

चमोली। सोनू उनियाल बद्री केदार मंदिर समिति का दल ने बद्रीनाथ पहुँच कर वहाँ की स्थिति का जायजा लिया। बद्रीनाथ धाम की सड़क खुलने के बाद बुधवार को बद्री-केदार मंदिर समिति के एक दल ने वहाँ पहुंचकर बर्फबारी के बाद धाम की स्थिति का जायजा लिया। बीकेटीसी के प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी के नेतृत्व मे एक टीम ने धाम मे पहुंचकर बर्फबारी के बाद हुए नुकसान, रंगरोगन मरम्मत आदि की स्थिति का अवलोकन किया। मंदिर समिति के पहले दल द्वारा जायजा लिए जाने के बाद अब कार्य की आवश्यकतानुसार मंदिर कर्मचारियों एवं मजदूरों का अग्रिम दल बद्रीनाथ पहुंचकर कपाट खुलने से पूर्व सभी ब्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटेगा। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 8 मई को खुलने हैं। इससे पूर्व मंदिर धर्मशालाओं की साज सज्जा रंगरोगन पेयजल व्यवस्था सहित सभी कार्य पूरे किए जाने हैं।

Also Read:

astrology 08 May- 2022

%

Rishikesh 28 November- 2022

%