" /> " /> " />
+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


%

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Thu, 2023-01-19 04:10:01

Summery


Explanation

ऋषिकेश। नव चेतना हाई स्कूल एकेडमी नीम करौली नगर में रक्षाबंधन पर्व से पूर्व विद्यालय के बच्चों ने सुंदर व आकर्षक राखियां तैयार की। इस अवसर पर टीका लगाकर छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर बताया गया कि यह त्यौहार इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि ये एक भाई का अपने बहन के प्रति कर्तव्य को जाहिर करता है । इस मौके पर, एक बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा उत्सव है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसे राखी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस साल रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं जबकि भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। इस दौरान बहन-भाई एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और उपहार देते हैं। इस अवसर पर बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने रंग बिरंगी सुंदर राखियां तैयार की थी । विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Also Read: