+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


पुलिस ने छापेमारी के दौरान 179 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार % जोशीमठ में चलाया था पुलिस ने चेकिंग अभियान

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Sat, 2022-03-05 04:32:02

Summery

युवा भी आ रहे हैं नशे की गिरफ्त में


Explanation

जोशीमठ। जनपद चमोली में फल फूल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अब सख्त हो गई । पूरे जनपद चमोली में पिछले कुछ दिनों से लगातार छापेमारी एवं चैकिंग अभियान पुलिस ने तेज कर दिया है। बता दें कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ के युवा भी तेजी से कई प्रकार के नशे की जद में आ रहे हैं लेकिन फल फूल रहे नशे के कारोबार में अभी तक अंकुश न लगने से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी बढता जा रहा है। कोतवाल राजेन्द्र सिंह खोलिया के निर्देश में शुक्रवार जोशीमठ नगर में चलाये गए चैकिंग अभियान के दौरान अपर बाजार में गुरूद्वारे के निकट चौहान फास्ट फूड के निकट पुलिस ने कमलेश उम्र 31 पुत्र किशन सिंह निवासी लामबगड थाना गोविन्दघाट को 179 ग्राम अवैध चरस के साथ धर दबोचा। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियुक्त को अब न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बताया कि टीम में उप0नि0 विनोद रावत कां0 दीपक भंडारी शामिल थे। कोतवाल खोलिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से जोशीमठ में नशे के कारोबार की खबरें आ रही थी जिसके बाद उनके द्वारा विविध पुलिस टीमों को नगर में गश्त करने एवं छापेमारी के आदेश दिए गए । कहा कि जोशीमठ नगर को नशामुक्त रखना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है।

Also Read: