+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


उत्तरकाशी क्षेत्र में गुलदार ने युवक को निवाला बनाया % झाड़ियों में मिला युवक का शव

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Sun, 2022-03-13 01:02:58

Summery

उत्तरकाशी क्षेत्र में भय व्याप्त


Explanation

उत्तरकाशी। गुलदार ने घर लौट रहे युवक पर घात लगाकर हमला कर दिया । बाद में वो युवक को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। खोजबीन करने पर युवक का अधखाया शव बरामद हुआ है। मामला उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल पैंथर गांव का है। रात को बाजार से घर लौट रहे युवक मगन को गुलदार ने निवाला बना लिया। खोजबीन करने पर ग्रामीणों का उसका अधखाया शव बरामद हुआ । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी उसने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलदार चहल कदमी से क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा है कि अब लोगों का मार्ग पर चलना तक मुश्किल हो गया है । लोगों को भय बना रहता है कि पता नहीं कहां झाड़ियों के पीछे गुलदार घात लगा कर बैठा हो। सबसे अधिक खतरा स्कूल जाने वाले बच्चों तथा घास के लिए जाने वाली महिलाओं के लिए हो गया है। ग्रामीणों ने वनविभाग से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए तथा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड डुंडा के ब्रह्मखाल पैंथर गांव का मगन बाजार गया हुआ था। बाजार से वह रात को घर लौट रहा था। तभी अचानक घात लगाकर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया । मृतक मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता था।

Also Read: