+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


एक करोड़ से निर्मित नाला 4 माह में क्षतिग्रस्त % गजब तमाशा

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Tue, 2022-03-01 04:19:37

Summery

नाले की गुणवत्ता पर नहीं दिया गया कोई ध्यान


Explanation

चमोली। चमोली जिले के पोखरी सिंचाई विभाग द्वारा एक करोड मे निर्मित नाला अपने निर्माण के चार माह में ही क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से यह नाला जस का तस पड़ा हुआ है। वर्ष 2016 मैं सिंचाई विभाग ने मार्च माह मे नाले का निर्माण किया था। जिसकी लागत एक करोड रुपये थी। मार्च माह मे आनन-फानन मे करवाये गये इस कार्य की गुणवत्ता पर विभाग ने कोई ध्यान नही रखा। फलस्वरूप निर्माण के चार माह बाद जुलाई 2016 मे ही मानसून की पहली बारिश ने मुख्यालय पर सौ-डेढ मीटर नाला छोड़कर 850 मीटर बहा ले गया था। जबकि नाला निर्माण के दौरान स्थानीय लोगो ने घटिया कार्य पर सवाल भी उठाये थे। परन्तु अधिकारियों व ठेकेदारो की सांठ गांठ से मार्च फाइनल मे काम पूरा कर बजट को ठिकाने लगाने के इरादे से कार्य मे कोई सुधार नही लाया गया। नाला अपने निर्माण वर्ष के चार माह मे ही दम तोड गया। मुख्यालय पर शेष बचा हुआ सौ-डेढ सौ मीटर नाले की मरम्मत की नितांत आवश्यकता है। क्योंकि यह शेष नाला आवासीय मकानो के बीच से बहता है। मरम्मत न होने से पानी का बहाव से खतरा बना है। नगर पंचायत पोखरी सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित नाले की मरम्मत करने को भी तैयार नही है। जबकि वर्तमान मे नगर मुख्यालय पर अन्य नालों का नव निर्माण नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है। दो विभागो के फेर मे फंसा खतरा बना है। "पहले सिचाई विभाग से जानकारी ली जायेगी कि पोखरी मुख्यालय पर क्षतिग्रस्त नाले को लेकर विभागीय कार्रवाई हो रही है या नहीं। उसके पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।" संजय रावत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पोखरी।" "पोखरी मुख्यालय पर विभाग द्वारा निर्मित नाले के मरम्मत हेतु निरीक्षण कर नगर पंचायत पोखरी से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। जितेन्द्र कुमार सहायक अभियंता सिंचाई विभाग चमोली "

Also Read: