+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


अमितग्राम में सिलेंडर की गाड़ी से 18 सिलेंडर चोरी हुए % पार्षद विपिन पंत ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Sat, 2022-03-05 04:14:26

Summery

तीर्थ नगरी क्षेत्र के अमित ग्राम में बढ़ रही हैं चोरियां


Explanation

ऋषिकेश। रात्रि में अमित ग्राम शहीद स्मारक के पास गैस सिलेंडर की गाड़ी से 18 सिलेंडर चोरी हो गए वाहन चालक राजेश सिंह शाम 6 बजे गाड़ी सड़क के किनारे पर खड़ी कर के अपने घर चला गया । सुबह जब वह गाड़ी के पास गया तो उसने सिलेंडर की गिनती की तो पता चला कि इसमें। 18 सिलेंडर कम है। वाहन चालक राजेश सिंह ने इस घटना की सूचना पार्षद विपिन पंत के माध्यम से पुलिस को दी। कुछ देर के बाद श्यामपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने तुरंत खोज बीन शुरू की । पार्षद विपिन पंत के साथ ही,सीसी टीवी फुटेज देखने शुरू कर दिया। इस घटना के साथ- साथ गली नंबर 21के बाहर खड़े लोडर की बैटरी निकाल ली और पुरानी बैटरी वहीं छोड़ दी। वाहन स्वामी इन्दर सिंह चौहान ने इस घटना की सूचना दी। कई दिनों से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है कुछ समय पहले सड़क के किनारे पर बने खोखों में चोरी की गई वहां से दो चाकू भी मिलें थे, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। पार्षद विपिन पंत ने कहा कि पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए।

Also Read: