+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


औली रोड पर टैम्पू ट्रैवलर पलटा 4 लोगो को आई मामूली चोटें % घटना के बाद अफरा-तफरी मची

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Wed, 2022-03-09 04:27:21

Summery

घायलों को मामूली चोटें आई


Explanation

जोशीमठ। औली जोशीमठ मोटर मार्ग पर टीवी टावर के पास बुधवार को एक टेंपो ट्रैवलर्स वाहन सड़क से नीचे पलट गया। जिसमे 14 लोग सवार थे। सवार लोगो मे आईआईटी रुड़की से आए 14 छात्र थे। दुर्घटना होते ही आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। वाहन में सवार सभी छात्रों ने वाहन के अंदर से शोर मचाया तो देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगो द्वारा गंभीर घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ छात्रों पर मामूली चोटें आईं और उन्हें भी स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया। स्थानीय लोगो का कहना है कि बड़ा हादसा होने से छात्र बाल बाल बच गए.बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से वाहन अचानक सड़क के नीचे जा गिरा, जिसके बाद स्थानीय लोगो ने बताया कि एक निजी होटल से वाहन छात्रों को लेकर जोशीमठ की तरफ जा रहा था तभी अचानक वाहन सड़क के नीचे जा गिरा, जिसमें सवार 14 छात्रों में से 5 को हल्की चोटें लगी हैं। इन्हें निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि रुड़की से टेंपो ट्रैवलर्स वाहन छात्रों को लेकर जोशीमठ औली पहुंचा था और वापसी के दौरान हादसा हो गया। जोशीमठ कोतवाली एसएस आई विजय प्रकाश का कहना है कि ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर चारों घायल छात्रो को आर्मी अस्पताल मे उपचार भर्ती कराया। छात्रो को मामूली चोट आई है।चारों घायल छात्रों की स्थिति सामान्य है।

Also Read: