+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


पीठ पर छुरा घोंपने वाले सचेत हो जाएं % सुबोध उनियाल का जगह जगह भव्य स्वागत

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Sun, 2022-03-13 07:09:49

Summery

सुबोध उनियाल का जगह-जगह भव्य स्वागत


Explanation

मुनि की रेती। विधानसभा नरेंद्र नगर से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुबोध उनियाल ने कहा कि पीठ पर छुरा घोपने वाले सचेत हो जाएं। सुबोध उनियाल का विभिन्न क्षेत्रों में भव्य स्वागत हो रहा है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह जीत इमानदारी की जीत है। उन्होंने कहा कि विकास को आगे बढ़ाने का निरंतर कार्य करना है। उन्होंने भितरघात करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें जीत जरूर मिली है। लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि साथ चलने वाले भाजपा कार्यकर्ता बन जिन लोगों ने भितरघात का कार्य किया है। उन पर हमारी भी नजर थी। इसलिए ऐसे लोग सामने आना छोड़ दें वरना उन को बेइज्जत होना पड़ेगा। उन्होंने कहा मेरी प्रधानमंत्री मोदी के विजन तथा कार्यक्रम व नीति की जीत है।

Also Read: