+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा सेना के वोटों के साथ छेड़छाड़ % पोस्टल बैलट को लेकर मचा हुआ घमासान

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Tue, 2022-03-08 04:30:26

Summery

कांग्रेस ने सेना के वोटों के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप


Explanation

देहरादून। उत्तराखंड में पोस्टल बैलट को लेकर मचा घमासान अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है । लगातार पोस्टल बैलट को लेकर कांग्रेस निर्वाचन आयोग में शिकायतें दर्ज करती आ रही है। जिसके बाद अब कांग्रेस ने एक मामला निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया है। जिसमें कांग्रेस के द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि सेना के वोटो के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई सैनिक सेवानिवृत्त होकर घर भी आ चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी पोस्टल बैलट में उनके नाम के वोटो को अंकित करते हुए उनका वोट बनाया गया है। जिससे पता लगता है कि भाजपा कुंठित मानसिकता के साथ चुनाव मैदान में है । वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही सेना पर सवाल खड़े करती रही है और अब पोस्टल बैलट को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है।

Also Read: