+91 6395814652 news@ghughutinews.com
Follow Us:  


राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते % होली के बाद चलाया गया था तपोवन युवा संघ द्वारा स्वच्छता अभियान

Trending, Main
Publish By: Ghughuti News Updated: Tue, 2022-03-22 07:51:31

Summery

तपोवन सार्वजनिक घाट के आसपास भारी पैमाने में मिली शराब व बीयर की खाली बोतलें


Explanation

गंगा को मां का दर्जा प्राप्त है। मगर मोक्षदायिनी गंगा के तट पर बिखरी पड़ी यह शराब की बोतलें हम सब को शर्मसार कर रही है। आखिर कौन है इसके लिए जिम्मेदार। कानून क्या केवल किताबों में पढ़ने की चीज रह गई है क्या धरातल में इसका क्रियान्वयन भी होता है। गंगा के तट पर भारी पैमाने में मिली इन बोतलों को देखकर तो कतई नहीं लगता कानून का राज है। होली के बाद जब तपोवन युवा संघ द्वारा तपोवन सार्वजनिक घाट पर सफाई अभियान चलाया गया तो तपोवन घाट पर शराब की बोतल और बीयर के कैन भारी पैमाने में मिले। जो की चिंता का विषय है। जनप्रतिनिधि और प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर यह करोड़ों लोगों की आस्था का मामला भी है। नदी के तटों पर जब शराब की महफिले सजेगी तो पतन निश्चित है। आखिर कौन है इसके लिए जिम्मेदार? अगल बगल में दर्जनों धार्मिक संस्थाएं। फिर भी यह कुकर्म। आखिर गंगा स्वच्छ कैसे होगी। तपोवन युवा संघ द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में शैलेंद्र भंडारी अमित नेगी सचिन भंडारी अंकित कोठारी शुभम उनियाल आशीष भंडारी (मानवेंद्र भंडारी छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र नगर शिव भट्ट तन्मय शर्मा सौरभ वर्मा नरेंद्र नेगी अजय पुंडीर शिवम भट्ट आदि शामिल थे।

ऋषिकेश के समीप तपोवन घाट पर सफाई अभियान के दौरान मिली शराब की खाली बोतलें

Also Read: